Posts

किडनी की समस्या हो सकती है या नहीं, इस टेस्ट से पता चलेगा - This test will show whether there is a kidney problem or not

क्या आपने कभी किसी फैक्ट्री में मशीन को चलते हुए देखा है? अगर नहीं देखा तो हम बताते हैं| मशीन को चलाने के लिए बहुत से औजारों (टूल्स) की जरूरत होती हैं| ठीक इसी प्रकार हमारे शरीर को स्वस्थ रूप से काम करने के लिए बहुत से टूल्स यानी अंगों की जरुरत होती हैं जैसे हार्ट, किडनी और लीवर| वैसे तो कहने के लिए यह तीनों शरीर के अलग अलग अंग हैं लेकिन अगर किसी कारण शरीर के इन तीन अंगों में से एक भी अंग ठीक से काम नहीं करता है तो इसका सीधा प्रभाव दूसरे अंगों पर भी पड़ता हैं इसलिए आपके शरीर के इन तीन अंगों का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है| अब आप में से बहुत से लोग ये सोच रहें होंगे कि फिर किडनी शरीर में क्या काम करती है? चलिए कोई नहीं हम आपको बताएँगे कि किडनी आपके शरीर का कितना महत्वपूर्ण अंग हैं| क्या आपने कभी कार या मोटरसाइकिल चलाई हैं? अगर आपने कार या मोटरसाईकिल नहीं भी चलाई तो इतना आप जानते ही होगे कि सभी गाड़ियों में इंजन होता है और गाड़ी को चलाने के लिए पेट्रोल, डीजल या प्राकृतिक गैस CNG or PNG डाला जाता है और जब यें ईंधन गाड़ी के इंजन में प्रवेश करता है तब गाड़ी चलती है| Ayurvedic Treatment for Seru